नौगावां में हत्या कर शव नूरपुर की नहर में बहाया।दहेज को लेकर पत्नी की हत्या का मामला। एसडीआरएफ टीम तलाश रही शव।

बिजनौर। अमरोहा जिला के नौगांवा के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र की नहर में फेंक दिया। एसडीआरएफ की टीम शव को तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार अमरोहा जिला के नौगांवा अंतर्गत मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोहम्मद हनीफ की पुत्री रईसा खातून (27 वर्ष) की शादी सात वर्ष पूर्व कांठ थाने क्षेत्र के गांव जुम्मन डेयरी निवासी सखावत हुसैन पुत्र मोहम्मद सुलेमान के साथ हुई थी। सुलेमान अपनी पत्नी रईसा पर दहेज को लेकर लगातार दबाव बनाता था। उसके साथ मारपीट किया करता था। रईसा ने मारपीट की शिकायत अपने परिवार वालों से की, मगर वह समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया करते थे। आरोप है कि सुलेमान ने बीती रात अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जान से मार दिया व उसकी लाश को थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव रैहटा बिल्लौच की नहर में फेंक दिया।

बताया गया है कि मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नौगांवा थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रईसा के ससुराल वालों व उसके पति सुलेमान को हिरासत में ले कर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति ने घटना स्वीकार कर ली है।

वहीं पुलिस ने एसडीआरएफ मुरादाबाद व लखनऊ से गोताखोरों को बुलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी लाश को ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा था। मौके पर कांठ सीओ बलराम सिह, थाना इंचार्ज संजय सिंह व एसडीआरएफ टीम प्रभारी अजय राम के अलावा आसपास क्षेत्र के गांव के लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।
Leave a comment