newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी नूरपूर की ब्लाक कमेटी एवं न्याय पंचायत कमेटी की बैठक ग्राम हीमपुर बजुर्ग में ब्लाक अध्यक्ष अली वरिस की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने कहा कि सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक पदाधिकारी मिल कर शीघ्र से शीघ्र न्याय पंचायतों की कमेटी का गठन करके जिला कार्यालय में जमा करा दें। श्री पठान व ब्लाक अध्यक्ष अली वरिस ने देश प्रदेश की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया। साथ ही कहा कि देश की सरकार देश से गरीबों को खत्म करने में लगी है। उन्होंने कहा देश में कोरोना महामारी में सरकार कोरोना पीड़ितों को दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा सकी।इस कारण देश के लाखों लोगों ने अस्पतालों में ही दम तोड़ दिया और सरकार मुक दर्शक बनी रही। भाजपा सरकार झूठे ओर फरेबी वादे करके सत्ता में आई, जिसे देश की आम जनता भली-भांति समझ चुकी है।अब देश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नही है।
बैठक में जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम चला कर कोरोना पीड़ितों के लिए भेजी गई दवाई कोरोना किट का भी वितरण किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की जनता के हर एक दुःख में साथ खड़ी मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि हर मुश्किल घड़ी में कांग्रेस देश की जनता के साथ है।
इस अवसर पर मुनीश त्यागी, अदनान शेख, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, रोहित कुमार, जहांगीर जैदी, महेंद्र सिंह कश्यप, अमजद खान आदि मौजूद रहे।

Posted in

Leave a comment