
लखनऊ (आचार्य डॉ. प्रदीप द्विवेदी)
- सेवा न्यास के संस्थापक पं धीरेंद्र मिश्र वशिष्ठ द्वारा 2019 में लक्ष्मणपुरी लखनऊ में दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया था। इस दिशा में सतत प्रयास से श्री लक्ष्मण मंदिर भूमि क्रय धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है।
- इसी क्रम में 15 जून 2021 को ज्येष्ठ मंगल के अवसर पर भूमि क्रय की अग्रिम राशि देकर अनुबंध किया गया। पंडित धीरेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि 2022 में चैत्र मास की नौमी तिथि पर भूमिपूजन कर मंदिर निर्माण प्रारंभ किया जायेगा। मंदिर निर्माण की धनराशि लखनऊ सहित देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के भक्तों से एकत्रित की जाएगी। धन-संग्रह अभियान का अभियान विगत माहों से चल रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम नारायण मेहरोत्रा, अनूप शुक्ला, डॉ कुलभूषण शुक्ला सहित ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Leave a comment