बिजनौर। गंगा दशहरा के अवसर पर गंज गंगा घाट पर स्थित पाल धर्मशाला में अखिल भारतीय पाल समाज की जिला स्तरीय सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संतराम सिंह पाल एवं संचालन धर्म सिंह पाल द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में नैन सिंह पाल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल समाज बिजनौर ने सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम पाल समाज के महापुरुषों का स्मरण करते हुए महारानी अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इसके पश्चात उन्होंने पाल समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के पद पर विजय हुए पाल समाज के प्रत्याशियों को सम्मानित करने के साथ-साथ समाज के लोगों से विधानसभा चुनाव 2022 में पूरी तैयारी के साथ अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाने पर बल दिया।बैठक में पाल समाज के महासचिव महेंद्र सिंह पाल, अमर सिंह पाल, शीशपाल, रूप राम सिंह पाल आदि पाल समाज के लोग उपस्थित रहे
Leave a comment