newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आगामी चुनाव में जनता करेगी हिसाब: नवाजिश आलम। राष्ट्रीय लोकदल का कार्यकर्ता सम्मेलन।

बिजनौर। नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के गांव मंझोला बिल्लौच में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक नवाजिश आलम व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया। 

राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिंदू और मुसलमानों के बीच में नफरत की खाई को पैदा किया है। वह केंद्र वह प्रदेश की भाजपा सरकार में नौजवानों किसानों के साथ-साथ गरीब आम जनता का शोषण हो रहा है डीजल पेट्रोल गैस के दाम सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं। किसान लगातार लगभग एक साल से कृषि कानून के खिलाफ सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। सरकार सब कुछ जानते हुए भी आंखें बंद किए हुए अनजान बनी बैठी है। आने वाले चुनाव में जनता अपने ऊपर हुए हर जुल्मों का हिसाब चुकता करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी लगातार किसानों नौजवानों गरीबों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। लोक दल की एक ऐसी पार्टी है जो सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलती है। पूर्व सांसद मुंशी रामपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  चुनाव करीब आते ही हिंदू और मुसलमानों के बीच दंगा करा कर चुनाव जीतने का काम करती है, मगर अब जनता भाजपा पार्टी की झूठी  बातों में आने वाली नहीं है, क्योंकि भाजपा ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में गौहर इकबाल व नूरपुर विधान सभा की महिला मोर्चा अध्यक्ष गुलाबजहां ने दर्जनों महिलाओं को राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व विधायक सुखवीर सिंह, जिला महासचिव चौधरी, अजयवीर एड. पूर्व मंत्री मनवीर चिकारा, चंद्रपाल सिंह, प्रवीण देशवाल, मुश्ताक अंसारी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष गुलाबजहां, महावीर सिंह, इरफान रब्बानी, साकिब अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चौधरी अजयवीर ने किया।

Posted in

Leave a comment