newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हिन्दू जागरण मंच नांगल शाखा ने किया कार्यक्रम
छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्प अर्पित कर किया नमन

बिजनौर। हिंदू जागरण मंच की नांगल शाखा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर कोरोना नियमों का पालन करते हुए कोरोना से सुरक्षित रहने को सावधिानियां बरते जाने का भी आह्वान किया गया।
हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस मनाए जाने के दौरान बिजनौर जिला महामंत्री गौरव चिकारा ने कहा कि विजयी हिन्दू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज ने ज्येष्ठ शुक्ल, त्रयोदशी के दिन हिन्दुपद पादशाही की स्थापना कर सारे संसार में रणभेरी बजा दी थी। आज ही के दिन वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्य अभिषेक हुआ था और महाराज का राज्याभिषेक होने की वजह से ही आज का दिन हिन्दू साम्राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के समय में देश के धर्म, संस्कृति व समाज का संरक्षण कर हिन्दूराष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति करने के प्रयास किए गए थे। राजा लड़ रहे थे, विभिन्न प्रकार की राजनीति का प्रयोग कर रहे थे। जिसके चलते बार बार प्रयोग विफल होने पर भी संत लोग समाज में एकता लाने, उनको एकत्रित रखने, उनकी श्रद्धाओं को बनाए रखने के लिए अनेक प्रकार के प्रयोग चला रहे थे। कुछ तात्कालिक संत अपने प्रयासों में सफल हुए और कुछ पूर्ण विफल भी हुए। संतों के इन सभी प्रयासों को अंतिम सफल परिणति छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक था। हिन्दू जागरण मंच इस दिवस को अपने प्रति वर्ष के छह उत्सवों में से एक हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे आदि से दूर रहने का आह्वान किया।  साथ ही युवाओं से हिन्दूओ को जागरूक करने के लगातार प्रयास करने और अपने महापुरुषों के विषय मे समय-समय पर पढ़ कर उनके विषय मे जानने का प्रयास करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर नजीबाबाद खण्ड सह संयोजक दीपक देशवाल, नांगल थाना संयोजक हिमांशु राजपूत, नांगल थाना सह संयोजक कुणाल सिंह, कुणाल राजपूत, अमित, अतुल राजपूत, गौरव कुमार, प्रिंस, हनी राणा, शुभम, पुलकित तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment