newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रुपए 168 करोड़ 42 लाख का बजट बोर्ड सदस्यों द्वारा बिना किसी टोकाटाकी के पास कर दिया गया।

मेरठ (एकलव्य बाण समाचार) कोरोना काल के चलते देर से हुई कैंट बोर्ड की बजट बैठक में सफाईकर्मियों की भावपूर्ण प्रशंसा की गई। साथ ही वर्ष 2021 – 22 का लगभग रुपए 168 करोड़ 42 लाख का बजट बोर्ड सदस्यों द्वारा बिना किसी टोकाटाकी के पास कर दिया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा हालांकि बजट ही था लेकिन बैठक में कैंट हॉस्पिटल को अपग्रेड करने और कैंट की अन्य समस्याओं के निराकरण की भी चर्चा हुई।

जीई साउथ मेजर पी अरविंद को दिलाई गई शपथ
बैठक शुरू होते ही सबसे पहले मेजर एनए मैथेयी की जगह आए जीई साउथ मेजर पी अरविंद को बोर्ड के इंजीनियर सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।

मंजू गोयल व दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि- कोरोना काल में बोर्ड ने पार्षद मंजू गोयल व अपने दो दिवंगत कर्मचारियों एवं दो कर्मचारियों के परिजनों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीईओ नवेंद्र नाथ ने कहा कि दिवंगत पार्षद मंजू गोयल के वार्ड में ज्यादा तेज विकास कार्य करवा कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पर उनका भरोसा है। विदित हो कि  कोरोना बीमारी से वार्ड 6 की पार्षद मंजू गोयल का निधन हो गया था।

168 करोड़ 42 लाख के बजट को मंजूरी-
बोर्ड बैठक में मुख्य अधिशासी अधिकारी नवेंद्र नाथ द्वारा वर्ष 2021 – 22 के लिए 168 करोड़ 42 लाख रुपए के वार्षिक बजट को बोर्ड के पटल पर रखा गया। उनके द्वारा सदस्यों को बजट के प्रत्येक मद को विस्तार से बताया गया। सदस्यों ने बजट को पास करके मध्य कमान भेजने पर सहमति दे दी। इसके साथ ही पिछले वर्ष खर्च किये लगभग 81 करोड़ रुपए के विवरण को भी बोर्ड सदस्यों द्वारा मंजूरी दे दी गयी।

कैंट हॉस्पिटल होगा अपग्रेड-
केंद्र व राज्य की स्वास्थ योजना में शामिल होने पर बोर्ड द्वारा संचालित हॉस्पिटल के अपग्रेड होने की संभावनाओं को बल मिला है। सीईओ ने बताया कि  उनके द्वारा इसके लिए समस्त योजना का खाका तैयार करके भेज दिया गया है, जिससे कैंट हॉस्पिटल में शीघ्र ही कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के बनने की आशा जगी है। इसका यहां की जनता को बहुत लाभ होगा । इसके लिए जगह और बिजली की व्यवस्था बोर्ड द्वारा की जानी है। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए स्वास्थ योजनाओं में शामिल ऑक्सीजन प्लांट भी हॉस्पिटल में लगाया जाना है। इसके लिए बोर्ड द्वारा जनरेटर की खरीद की जानी है।

अध्यक्ष ने की CEO की तारीफ- बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौड़ ने सफाई और कार्य निवारण के तरीके पर बोर्ड सीईओ नवेंद्र नाथ की जमकर तारीफ की। बताया कि उन्हें कैंट बोर्ड क्षेत्र में दशकों से रह रहे निवासियों ने बताया है कि जितनी सफाई और जितने सफाई कर्मी पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रहे हैं, ऐसा पहले नही दिखा। विदित हो कि अपने पदभार ग्रहण करने की शुरुआती बैठक में ही बोर्ड अध्यक्ष द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया था, जिसे उनसे कुछ पहले ही आये सीईओ द्वारा गम्भीरता से लिया गया और अच्छे परिणाम भी प्राप्त हुए।

3 मुद्दों पर गंभीरता से हुआ काम: बीना वाधवा- उपाध्यक्ष बीना वाधवा बोलीं कि 6 वर्ष पहले उपाध्यक्ष बनते हुए उनकी प्राथमिकताओं में तीन मुद्दे अहम थे। मोबाइल कनेक्टिविटी, हेल्थ और एजुकेशन। इन तीन मुद्दों पर उनके द्वारा लगातार ध्यान दिया गया और वर्तमान सीईओ ने तो उनकी बातों को गम्भीरता से लिया। हेल्थ के बड़े विषय सफाई को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सीईओ का आभार जताया।

सफाईकर्मियों को सलाम
कोरोना काल मे सेनिटाइजेशन और सफाई को युद्धस्तर पर करने के लिए उपाध्यक्ष बीना वाधवा व अन्य सदस्यों द्वारा एक प्रशंसा पत्र सफाई अधीक्षक वीके त्यागी को दिया गया। उपाध्यक्ष बीना वाधवा व सदस्य अनिल जैन ने कहा कि नाला सफाई में लगे हुए सभी सफाई कर्मचारियों की मेहनत और लगन को उनका सलाम है।

सीईओ बोले सहयोग का धन्यवाद- सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सीईओ ने कहा कि हम लोग कम समय के लिए ही स्टेशन पर आते हैं और रहना भी यहां नहीं होता, फिर भी मन में रहता है कि यहां की जनता के लिए कुछ बेहतर योजनाएं दे जाएं। उन्होंने कहा खराब स्ट्रीट लाइटें जल्द ठीक होंगी।

ये हुए बैठक में शामिल-
बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौड़ सीईओ नवेंद्र नाथ, उपाध्यक्ष बीना वाधवा, सदस्य रिनी जैन, बुशरा कमाल, नीरज राठौड़, अनिल जैन, धर्मेंद्र सोनकर, जीई साउथ मेजर पी अरविंद, काशी विश्वनाथ व कार्यालय अधीक्षक जय पाल तोमर शामिल हुए।

Posted in

Leave a comment