
मुजफ्फरनगर (एकलव्य बाण समाचार)। सीओ सदर हेमन्त कुमार ने शुक्रवार को चरथावल थाने का निरीक्षण किया। आवासीय परिसर, दफ्तर, परिसर में खड़े वाहनों, अभिलेखों आदि को चेक किया। मैस में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई।
मुंशी लोकेंद्र को दी शाबाशी- थाने पहुंचते ही सबसे पहले सीओ सदर हेमन्त कुमार ने मुट्ठी में काफी कारतूस भरकर जेब नें डाल लिए। सीओ ने दफ्तर के मुंशी लोकेंद्र सिंह से कारतूसों की संख्या पूछी। मुंशी ने दरी पर रखे बचे हुए कारतूसों को गिनकर सीओ की जेब में रखे कारतूसों की संख्या बता दी। सही गिनती मिलने पर सीओ ने मुंशी लोकेंद्र को शाबाशी दी।

पूरा परिसर चैक- इसके बाद सीओ सदर हेमंत कुमार ने आवासीय परिसर, दफ्तर, परिसर में खड़े वाहनों, अभिलेखों आदि को चेक किया सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई। लंबित विवेचनाओं को समय से पूरा करने को कहा। खाने की मैस में साफ-सफाई न मिलने पर सीओ सदर ने नाराजगी जताते हुए तुरंत साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह, एसएसआई इंद्रजीत सिंह, कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी, कुटेसरा चौकी इंचार्ज ओमेन्द्र सिंह, दधेडु चौकी इंचार्ज संजय राणा, शेलेश चौधरी, महेंद्र, गौरव, सचिन आदि मौजूद रहे।
Leave a comment