
वीर अब्दुल हमीद पर हर भारतीय को करना चाहिए गर्व: गामेंद्र सिंह गजरौलिया
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। शहर के करीब नगीना रोड पर ग्राम पेदी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय सेना में वीरगति को प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने वाले और परमवीर चक्र हासिल करने वाले वीर अब्दुल हमीद की 87 वीं जयंती मनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कामरान जैदी व संचालन हामिद इदरीसी ने किया, मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी भारतीय बौद्ध संघ के जिला अध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने कहा कि हर भारतीय नागरिक को वीर अब्दुल हमीद पर गर्व करना चाहिए और उनकी शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए। वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना के एक बहुत बहादुर सिपाही थे, जिन्होंने अपनी जान देकर हमारे देश को बचाया, वीर अब्दुल हमीद ने दुश्मन देश पाकिस्तान को युद्ध के मैदान में धूल चटा दी हमें वीर अब्दुल हमीद पर गर्व करना चाहिए। हम वीर अब्दुल हमीद को कोटि-कोटि नमन करते हैं और इदरीसी बिरादरी को भी सलूट करते हैं, जिस बिरादरी में वीर अब्दुल हमीद जैसे योद्धा ने जन्म लिया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे कामरान जैदी, हामिद इदरीसी, सैफ अली, बक्शीवाला के पूर्व प्रधान मुफीज आलम उर्फ गुड्डू, ग्राम पेदी प्रधान पति ब्रजवीर सिंह उर्फ बबलू, बाबू भाई, आसिफ अली,वाजिद अली, साजिद अली ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने वीर अब्दुल हमीद को एक महान योद्धा बताया और उनकी शहादत को याद किया।इस बैठक में फिरोज इदरीसी, भूरा अंसारी, बाबू भाई, मुन्ना सिंह, अनीस अंसारी, लियाकत अली, मुमतियाज, वाजिद इदरीसी, आबिद इदरीसी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment