newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ॐ महामंत्र उच्चारण से होता है नकारात्मक ऊर्जा का ह्रास
विश्व हिन्द परिषद के कार्यक्रम में हुई ओम महामंत्र पर चर्चा


बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। विश्व हिन्दु परिषद की ओर से नजीबाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ओम के उच्चारण एवं ओम महामंत्र के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही ॐ शब्द के उच्चारण के साथ ही आहूतियां दी गयी। कार्यक्रम में युवाओं को संगठन से जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तीन बार ओम का उच्चारण और 13 बार महामंत्र का उच्चारण किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह के नेतृत्व में मालिनी नगर की आदर्श नगर बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आहुतियां देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के इतिहास तथा ओम महामंत्र विषय पर चर्चा की। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुडऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह तथा संचालन रितेश कुमार ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, मनदीप सिंह, कपिल, मोहित, अतुल, नरेश, जुगल किशोर, कमल आदि मौजूद रहे।

Posted in

Leave a comment