newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आगामी 13 जुलाई,2021 को आयुक्त सभागार कक्ष, मुरादाबाद में होगी 68वीं पेंशन अदालत आयोजित, सेवानिवृत्त पर सरकारी सेवकों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी, राशिकरण, बीमा आदि के भुगतान में हो रहे विलंब एवं समस्याओं का किया जाएगा निस्तारण

मुरादाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। राज्य सरकार के सरकारी सेवकों की सेवानिवृत्ति पर उनकी पेंशन पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी, राशिकरण, बीमा आदि के भुगतान में हो रहे विलंब एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु आगामी 13 जुलाई,2021 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे स्थान-आयुक्त सभागार कक्ष में 68वीं पेंशन अदालत आयोजित की जाएगी। संयुक्त निदेशक, पेंशन मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद ने उक्त जानकारी देते हुए सभी पेंशनरों का आह्वान किया है कि निर्धारित प्रारूप पर अपने जिले से संबंधित कोषागार से प्राप्त कर तथा उसे पूर्ण कर संबंधित कोषागार अथवा कार्यालय अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद में निर्धारित समय से तीन प्रतियों में प्राप्त करा दें। उन्होंने वाद प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि वाद की एक-एक प्रति अपने सेवानिवृत्ति कार्यालय व विभागाध्यक्ष को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे पेंशनर जिन्होंने पूर्व पेंशन अदालतों में अपना वाद योजित कर रखा है, उन्हें पुनः वाद योजित करने की आवश्यकता नहीं है उनके वाद पत्रों पर अलग से कार्यवाही की जा रही है।

Posted in

Leave a comment