newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

महिला ने धोखा देकर देवर के खाते से उड़ाई रकम। खाताधारक की शक्ल मिलते व्यक्ति से कराया आहरण। सोमवार तक धन वापस देने के आश्वासन पर नहीं कराई रिपोर्ट।

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) मंडावली स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में एक व्यक्ति के खाते से 74 हजार रुपए निकाले जाने पर हड़कंप मच गया। बैंक में पहुंचने पर खाताधारक को पता चला कि रिश्ते की भाभी ने ही उसकी शक्ल से मिलते-जुलते चेहरे वाले व्यक्ति के माध्यम से खाते से रूपए निकाले हैं। बैंक सहायक प्रबंधक ने आरोपियों की ओर से सोमवार तकं निकाला गया धन वापस करने के आश्वासन पर मामला थाने में दर्ज नहीं कराया है। 

मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरौड़ा निवासी चंद्रपाल सिंह के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मंडावली शाखा के खाते से 74 हजार रुपए निकाल लिए गए। बैंक पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके खाते से 27 जनवरी को 49 हजार रुपए व 19 फरवरी को 25 हजार रुपए निकाले गए हैं। यह सुनकर वह काफी परेशान हो गया। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि चंद्रपाल के खाते से एक महिला, ग्रामीण सुक्खे सिंह के साथ बैंक की पासबुक लेकर बैंक पहुंची थी। सुक्खे सिंह ने अपना अंगूठा लगाकर 49 हजार रुपए व 19 फरवरी को 25 हजार रुपए निकाले थे। असिस्टेंट मैनेजर सौरभ ने बताया कि चंद्रपाल व सुक्खे सिंह की शक्ल आपस में काफी मिलती है। इसलिए रुपए आहरण करने के दौरान उस पर शक नहीं हो पाया। उक्त महिला ने सुक्खे सिंह की मदद से बैककर्मियों के सामने रुपए निकालने की बात स्वीकार कर ली है। साथ ही सोमवार तक रकम बैंक को वापस करने का आश्वासन देने पर बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक पैसे न मिलने पर महिला व उसके साथी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Posted in

Leave a comment