newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्राचीन शिव मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन के बाद भंडारा
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भगवान शिव व श्रीराम दरबार सहित कई देवी देवताओं के दरबार की प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के अवसर पर हवन-पूजन के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया।
 रविवार को नगर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भक्तों ने विगत करीब दो वर्षों से चली आ रही देवी देवताओं के दरबारों की स्थापना की योजना को अमली जामा पहनाया। मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार, भगवान राम दरबार, माता शेरावाली, राधाकृष्ण, साईं बाबा व  हनुमान दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर पंडित सुनील ध्यानी ने हवन पूजन कराया। पंडित सुनील ध्यानी ने कहा कि श्री राम दरबार सहित देवी देवताओं के दरबार की स्थापना से जहां मंदिर में अतिश्य बढ़ता है, वहीं इनकी आराधना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है और उनके कष्टों का क्षय होता है। हवन व पूजन करने के पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। मुख्य यजमान डा. राजीव अरोड़ा, डा. शालिनी अरोड़ा, देवांशी अरोड़ा, परम पावन अग्रवाल, आशु अग्रवाल एडवोकेट, राजीव अग्रवाल, विजय पाल सिंह, राकेश अरोड़ा, बंटी, अंजू अरोड़ा, कमल सेठी, गौरव बजाज, कान्हा कर्णवाल, पंकज बंटी, महेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 

Posted in

Leave a comment