newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रुड़की (एकलव्य बाण समाचार)। मेयर गौरव गोयल ने रामनगर स्थित केशव पार्क समिति के प्रयास से पार्क में लगाए गए स्वास्थ्य संबंधी इंस्ट्रूमेंट एवं बच्चों के झूलों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केशव पार्क में काफी समय से इन उपकरणों की समिति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए पार्क का सौंदर्य करण तथा ये सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि नगर में पार्कों के निर्माण, सुंदरता एवं सौंदर्यता बनाने के लिए दिन-रात कार्य किए जा रहे हैं। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि केशव पार्क समिति सराहनीय कार्य कर रही है। समिति द्वारा दिए गए सहयोग से ही यह पार्क सुंदर एवं सुव्यवस्थित हो पाया है। इस अवसर पर पार्षद मंजू भारती, धर्मवीर पिंकी, केशव पार्क समिति सदस्य रमेश भटेजा, गौरव मेहंदीरत्ता, पवन सचदेवा, दिलीप मेहंदीरत्ता, नरेश अरोड़ा, संजीव मेंदीरत्ता, अरविंद कुमार, राजा धीमान, चंद्रकांता, डॉक्टर इंद्रेश, पुष्पा करण, निखिल सेठी, रवि माटा, सुशांत बत्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted in

Leave a comment