newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नदी में डूबने से एक किशोर की मौत, दो को बचाया।
परिजनों ने मृतक किशोर का शव को दफनाया


नजीबाबाद (बिजनौर)। नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। हालांकि ग्रामीणों ने दो किशोरों को डूबने से बचा लिया। किशोर के परिजनों ने शव को पुलिस को सूचना दिए बगैर दफना दिया। घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई है।
नांगल थाना क्षेत्र के गांव बाखरपुर निवासी 13 वर्षीय मौहम्मद कैफ पुत्र मुकीम अपने कुछ साथियों के साथ गांव के पास से होकर बह रही लकड़हान नदी के किनारे घूमने गया था। इसी दौरान कैफ का पैर नदी के किनारे से फिसल गया और वह गहरे पानी मे समा गया। उधर उसके दोनों दोस्त भी उसकी खोज में पानी में उतर गए और डूबने लगे। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाल लिया। सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने काफी खोजबीन के बाद मौहम्मद कैफ के शव को किसी तरह तलाश किया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव दफना दिया।

Posted in

Leave a comment