newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को आर्थिक सहायता का चैक प्रदान करते एसएसपी

बुलन्दशहर। SSP संतोष कुमार सिंह ने मानवता की मिसालपेश करते हुए मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर की पत्नी को ₹33,28,948 की आर्थिक सहायता प्रदान की।

गौरतलब हो कि पुलिस विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर विनीत शर्मा की ब्लड कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। घर में कोई कमाने वाला नहीं था। पत्नी के साथ दो छोटी मासूम बच्चियां थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मृतक कम्प्यूटर ऑपरेटर की धर्मपत्नी गुंजन शर्मा को एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा आर्थिक सहायता हेतु 33,28,948 रुपए की धनराधि का चैक दिया गया। SSP के अनुरोध पर पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने अपने एक दिन का वेतन जमा किया था। परिवार को सहायता राशि का चैक देते समय एसएसपी व सहयोगी भी बच्चियों को देखकर भावुक हो गए। पुलिस विभाग के मुखिया के इस कदम की सराहना करते हुए आम जनमानस प्रशंसा कर रहा है।

एकलव्य बाण समाचार
Posted in ,

Leave a comment