
भू- स्वामियों व भू माफियाओं द्वारा कादराबाद की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर प्लाटिंग काटने का कार्य जोरों पर
मोदी नगर । मेरठ से गाजियाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम कादराबाद परगना जलालाबाद तहसील मोदी नगर जनपद गाजियाबाद पर गोल्डन पैलेस वैंकट हाल के निकट खसरा संख्या 612 मि, क्षेत्रफल है0 , क्रमशः 1,4130 – 0,02366- 0, 0180 जो कि धर्मवीर/ दीन दयाल, अजय कुमार/ शौदान व राजवीर निवासी कादराबाद तहसील मोदी नगर जनपद गाजियाबाद की मोदी नगर तहसील रिकार्ड में श्रेणी: 1-क में भू- स्वामियों के नाम दर्ज है।

आरोप है कि भू- स्वामियों ने भू- माफियाओं से सांठ- गांठ कर ली है और अपने दम पर अवैध एवं अनाधिकृत तरीके से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग कर रहे हैं। जब कि अभी तक भू- स्वामी द्वारा उक्त भूमि का भू- परिवर्तन उपयोग नहीं करवाया गया है। भू- स्वामियों द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद विकास क्षेत्र मोदी नगर के मास्टर प्लान 2021के नियमानुसार ग्रीन बैल्ट भूमि में आती है, ग्रीन बैल्ट भूमि पर भी हरित पट्टी के बजाय उस पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया है। भू- स्वामियों द्वारा ग्रीन बैल्ट भूमि के नियमों का पालन नहीं किया गया है, जिससे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद को भू- परिवर्तन उपयोग शुल्क, विकास शुल्क, ग्रीन बैल्ट भूमि उपयोग शुल्क की राजस्व क्षति पहुँचाने का अपराध किया है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद विकास क्षेत्र मोदी नगर जोन- 2 के अधिकारी द्वारा उक्त भूमि पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था । फिर भी भू- स्वामी व भू- माफिया आखिरकार किसके दम पर उक्त अवैध रूप से अतिक्रमण व प्लाटिंग कर रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम- 1973 का धड़ले से उल्लंघन हो रहा है?
Leave a comment