
बिजनौर। शिव सेना जिला कार्यालय मेन मार्केट भगत सिंह चौक धामपुर पर शहीद चंद्र शेखर आजाद जी की जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर शिव सेना जिला प्रमुख नगर विजय जैन ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के भावरा में हुआ था। 1921 में ही चंद्रशेखर आज़ाद सुचारू रूप से आज़ादी की लड़ाई में कूद गए थे। चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि ‘दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे’। एक वक्त था, जब उनके इस नारे को हर युवा रोज दोहराता था। वो जिस शान से मंच से बोलते थे, हजारों युवा उनके साथ जान लुटाने को तैयार हो जाते थे। जयंती मनाने में विजय जैन जिला प्रमुख नगर, संयम जैन आईटी सेल जिला प्रमुख, अन्नू वर्मा, देव वर्मा, सूरज वर्मा, रोहित सैनी, तरुण अग्रवाल, आलोकिक टंडन, दीपक भारद्वाज, आयुष ठाकुर, गोलू सैनी, नीरज सैनी, आयुष प्रताप, अश्वनी अग्रवाल, विपुल जैन, खेमराज सिंह, निर्मल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment