newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुकेश कुमार (एकलव्य बाण समाचार)

थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में पुलिस चौकी का नवीनीकरण। रखा गया नया नाम स्वामी अवधेशानंद चौकी। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने क्षेत्रवासियों को दिया हर संभव मदद का भरोसा। हरिद्वार जाने के आम रास्ते नेशनल हाईवे-74 पर बनी यह यूपी की आखिरी पुलिस चौकी।

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने भागूवाला में नवीनीकृत पुलिस चौकी का फीता काट कर उद्घाटन किया।
थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में पुलिस चौकी का नवीनीकरण के साथ नया नाम स्वामी अवधेशानंद रखा गया है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को पुलिस की मदद का हर संभव भरोसा दिलाया। विदित हो कि नेशनल हाई वे-74 पर बनी यह यूपी की आखरी पुलिस चौकी है। हरिद्वार जाने का आम रास्ता है।

इस मौके पर एएसपी ग्रामीण संजय सिंह, एसडीएम परमानंद झा, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष मंडावली हिमांशु चौहान, चौकी इंचार्ज बाबूराम गौतम, एसआई घनश्याम सिंह, कांस्टेबल आदित्य मलिक, शरद पवार, रोहित, भाजपा भागूवाला मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, मुकेश कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान काशीराम पुर छोटे सिंह, अरुण कुमार राजपूत, मुकेश कुमार सैनी, नरेश कुमार आदि वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे।

Posted in

Leave a comment