देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 341934 हो गयी है। प्रदेश में किसी की मौत की सूचना नहीं है। उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 672 है तो आज 46 लोग रिकवर भी हुए हैं। अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर 00, चमोली 00, चम्पावत 05, देहरादून 10, हरिद्वार 04, नैनीताल 08, पौड़ी 01, पिथौरागढ़ 06, रुद्रप्रयाग 02, टिहरी 01, उधमसिंहनगर 13 और उत्तरकाशी में 03 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 04 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में कुल 555 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 212 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- माघ मेला 2026: आस्था और आधुनिक सुविधाओं का संगम, पर्यटन सूचना केंद्र बने श्रद्धालुओं के ‘सारथी’
- रूम हीटर ने परिवार को सुला दिया मौत की नींद
- पर्यटन को नई ऊंचाई: ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा का शुभारंभ
- वीडियो एडिटिंग का भविष्य: Gemini AI बना क्रिएटर्स का ‘सुपर असिस्टेंट’
- ज्योतिषीय संयोग: 14 नहीं, 15 जनवरी को मनेगी ‘मकर संक्रांति’
Leave a comment