देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 341934 हो गयी है। प्रदेश में किसी की मौत की सूचना नहीं है। उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 672 है तो आज 46 लोग रिकवर भी हुए हैं। अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर 00, चमोली 00, चम्पावत 05, देहरादून 10, हरिद्वार 04, नैनीताल 08, पौड़ी 01, पिथौरागढ़ 06, रुद्रप्रयाग 02, टिहरी 01, उधमसिंहनगर 13 और उत्तरकाशी में 03 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 04 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में कुल 555 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 212 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment