newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। कोविड-19 वैक्सीनेशन ना होने से नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन कराने की मांग उठाई है। बताया गया है कि काफी संख्या में ग्रामीणों को पहली खुराक भी नहीं मिली, वहीं चिकित्सा प्रभारी नजीबाबाद का कहना है कि भागूवाला क्षेत्र को बाद में कवर कर लेंगे।

ग्रामीण कोविड-19 का टीका लगवाने को परेशान-
नजीबाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत भागूवाला क्षेत्र के राजगढ़, जसपुर, रामपुर चाठा, रामदासवाली, सबलगढ़, श्यामीवाला, काशीरामपुर, मिर्जापुर, कोटसराय, कोटावाली इत्यादि गांव के ग्रामीण कोविड-19 का टीका लगवाने को परेशान हैं। काफी संख्या में ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें कोविड-19 की पहली खुराक भी प्राप्त नहीं हुई है। कुछ ग्रामीण ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज को लगभग 65-70 दिन हो गए हैं। ग्रामीण शाहनवाज, मुकेश, शरीफ, वीरेंद्र, मुकेश आर्य, अब्दुला, अब्दुल हनीफ, अनीश, सलीम, खालिक, मुकेश, विरेंदर, जमीर, शौकत, जाकिर इत्यादि का कहना है की टीवी में, अखबारों पर तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडराता दिखाया, बताया रहा है। हमारे क्षेत्र में हम लोगों को अभी कोरोना की पहली खुराक भी नहीं मिल पाई है। ऐसे में हमारी जान माल की सुरक्षा कैसे होगी? ग्रामीणों ने मांग की है कि भागूवाला में कैंप लगाकर ग्रामीणों को टीके लगवाए जाएं, जिससे कोविड-19 की तीसरी लहर से बचा जा सके।
वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि अभी तक  वैक्सीन की कमी थी पहले मंडावली और नांगल सोती में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, बाद में भागूवाला क्षेत्र को कवर कर लेंगे।

Posted in ,

Leave a comment