newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बाजारों में लगातार गश्त करने एवं शहरी क्षेत्र में हैलमेट की चेकिंग न करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने सीओ और गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मिलकर व्यपारियों की समस्याएं बताई।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुड़की के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार और गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी से भेंट की। महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप एवं व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला ने व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारियों को अपने कारोबार के चलते शहर के भीतरी मार्गो से आना जाना पड़ता है। उन्हें हैलमेट लगाने को लेकर छूट दी जाए। यह भी कहा कि बाजारों में लगातार गश्त होते रहना चाहिए। इस दौरान प्रवीण मेहंदीरत्ता, महानगर कोषाध्यक्ष मोहित सोनी उपस्थित रहे। नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया।

Posted in ,

Leave a comment