newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। आम के मामले में विश्व विख्यात उत्तर प्रदेश की राजधानी की तहसील मलिहाबाद के बार एसोसिएशन का सम्बद्धीकरण बार काउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज से हो गया है। अभी तक यह बहुप्रतीक्षित कार्य किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया था। वर्तमान कार्यकारिणी के महामंत्री राम सिंह यादव एडयोकेट के अथक प्रयास रंग लाए हैं।

राजधानी की तहसील मलिहाबाद आम के मामले में विश्व विख्यात है। दशकों तक मलिहाबाद बार एसोसिएशन का सम्बद्धीकरण बार काउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज से किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया था।

वर्तमान कार्यकारिणी के महामंत्री राम सिंह यादव एडयोकेट के अथक प्रयासों से मलिहाबाद बार एसोसिएशन का सम्बद्धीकरण बार काउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा बार काउसिंल अध्यक्ष शिरीष कुमार मल्होत्रा द्वारा किया जा चुका है।

खुशी की लहर- सम्बद्धीकरण प्रमाण पत्र मिलते ही मलिहाबाद बार एसोसिएशन के समस्त सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी और एकमत होकर संकल्प लिया कि मलिहाबाद बार एसोसिएशन को मजबूत करने के लिये सभी का सहयोग रहेगा। अधिवक्ता हितों की अनदेखी कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी।

इस दौरान महामंत्री राम सिंह यादव एडवोकेट, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जसकरन सिंह, फुरकान खान, मो. फरीद खान, समाट सिंह, विनोद तिवारी, केके सिंह, मनोज सिंह, आनन्द कुमार दीक्षित, गोपीचन्द्र कनौजिया, रमेश कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, आदित्य नारायण द्विवेदी, रवि शंकर, प्रकाशचंद
शर्मा, शरीक शमीम खाँ, सर्वेश यादव, सर्वेश सैनी, रईस अहमद, अनिल यादव, शशिकान्त मिश्रा, पुतान सिंह, रामचन्द्र, विनोद यादव, राम शंकर, अमित सिंह, उत्तम कुमार, मेवालाल, इरशाद हुसैन, मनोज कनौजिया, परमेश्वरदीन, अशोक यादव, अमर पाण्डेय, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, शाहबाज खान, फैसल खान, नमन प्रताप सिंह, हंसराज गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, कपिल यादव, देवेन्द्र सिंह, रिलेश यादव, गौरव प्रजापति व ओम प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Posted in

Leave a comment