newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

newsdaily24 पर शाम 4 बजे तक की बड़ी खबरें…

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी का ट्वीट, झूठे प्रचार में बीजेपी नंबर वन–समाजवादी पार्टी, मूलभूत सेवाओं में यूपी सबसे फिसड्डी- सपा, लखनऊ के सिविल अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं- सपा, टीम-9 के साथ टाइम पास का परिणाम–सपा।

➡लखनऊ- स्टोन क्रेशर स्वामी जिले के प्रभारी मंत्री से मिले, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से की मुलाकात, अवैध खनन,परिवहन को लेकर मंत्री से बात की, 85 स्टोर क्रेशर से 19000 लोगों का रोजगार जुड़ा, यमुनानगर और हरिद्वार से आ रहा अवैध खनन, फर्जी परिवहन प्रपत्र से अवैध खनन परिवहन हो रहा, एसपी शाही ने क्रेशर स्वामियों को आश्वासन दिया, तमाम समस्याओं के निस्तारण पर आश्वासन दिया।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, फॉरेंसिक लैब BJP शुरु क्यों नहीं कर रही-अखिलेश, सपा सरकार में बनी थी फॉरेंसिक लैब- अखिलेश, आशा ज्योति केंद्रों की स्थापना कब होगी-अखिलेश

➡लखनऊ- चोरी के शक में युवक को हैंडपम्प में बांधा , रस्सी से जकड़ कर हैंड पम्प से बांधा गया, युवक को रस्सी से बांधने का वीडियो वायरल , पुलिस के आने के बाद युवक को छुड़ाया गया , ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज का मामला।

➡लखनऊ- नगर निगम जोन-5 में बारिश से जलभराव, पुराने सरदारी खेड़ा में घरों में पानी भरा, नगर निगम के अधिकारी नहीं देते ध्यान, रोजाना घरों में पानी घुसने से लोग परेशान।

➡लखनऊ- PGI में कल्याण सिंह से मिले अमित शाह, कल्याण सिंह का अमित शाह ने लिया हालचाल, मुलाकात के बाद अमित शाह PGI से रवाना हुए।

➡आगरा- BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का संबोधन, ब्राह्मणों का सम्मान बसपा ने किया-सतीश मिश्रा, बसपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही- सतीश मिश्रा, ब्राह्मण,दलित पर अत्याचार हो रहा- सतीश मिश्रा, सरकार ब्राह्मणों को डरा-धमका रही– सतीश मिश्रा, गाड़ी पलटकर गोली मार दी जाती है-सतीश मिश्रा, निर्दोषों को मौत के घाट उतारा जा रहा-सतीश मिश्रा, बिकरु कांड के बाद निर्दोषों को फंसाया- सतीश मिश्रा, निर्दोष ब्राह्मणों को उठाया गया था – सतीश मिश्रा, ब्राह्मणों पर गंभीर धाराएं लगाई– सतीश मिश्रा, ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या हुई-सतीश मिश्रा, महिलाओं, बच्चियों को भी नही छोड़ा-सतीश मिश्रा, साढ़े 16 साल की लड़की खुशी दुबे को उठा लिया, ऊपर से आदेश है कि ब्राह्मण लड़की है छोड़ना नहीं, श्रीराम के भाजपा वाले आराध्य नही हैं- सतीश मिश्रा।

➡मिर्ज़ापुर- विन्ध्याचल मंदिर पहुचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद, मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए, विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे, रोप वे का उद्घाटन भी करेंगे गृह मंत्री, जनसभा को भी संबोधित करेंगे गृह मंत्री।

➡कानपुर- विवि की लापरवाही से अधर में छात्रों का भविष्य, तय समयावधि से पूर्व कराई पर्यावरण की परीक्षा, तय समय पर परीक्षा देने पहुंची छात्राओं का हंगामा, बीए फाइनल ईयर छात्राओं का कॉलेज में हंगामा, कॉलेज ने पर्यावरण के पेपर में किया बदलाव, बिना छात्राओं को सूचित किए परीक्षा में बदलाव, छात्राओं ने विश्वविद्यालय को ठहराया जिम्मेदार, किदवई नगर के महिला कॉलेज का है मामला।

➡गोंडा – जमीन विवाद में पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, विपक्षी से मिलकर एक पक्ष को थाने में बैठाया, नाबालिग लड़के को आधी रात तक थाने में रखा, जमीनी विवाद में तहरीर लेकर गए थे मां बेटे, मां को थाने से लौटा कर बेटे को बैठा लिया, एसपी ने सीओ सदर को मामले की जांच सौंपी, सद्भावना चौकी इंचार्ज हैं नागेश्वरनाथ पटेल, नगर क्षेत्र के पूरे शिवा बख्तावर का मामला।

➡प्रतापगढ़- शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों लोग पहुंचे, सांसद, विधायक, डीएम और एसपी हुए शामिल, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई, सीएम योगी ने 50 लाख आर्थिक सहायता दी, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी, सड़क का नामकरण शहीद के नाम से होगा, प्रतापगढ़ के पूरे भैया गांव के थे शहीद रितेश।

➡चित्रकूट- लगातार बारिश से मंदाकिनी नदी में आई बाढ़, रामघाट की दुकानों में घुसा बाढ़ का पानी, एसडीएम,तहसीलदार ने इलाकों का लिया जायजा, रामघाट शिव मंदिर के पास एक दीवार गिरी, मलबे में दबकर पिता-पुत्र गंभीर घायल, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।

➡बुलंदशहर- गार्ड को बंधक बनाकर स्कूल में लूट, निजी स्कूल में बदमाशों ने की लूट, हथियारों के बल पर बदमाशों ने की लूट, इन्वर्टर-बैटरी, सोलर समेत लाखों की लूट, स्कूल की वाहन भी लूट ले गए बदमाश, बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र की घटना।

➡इटावा- पेपर छूट जाने से नाराज छात्रों ने लगाया जाम, परीक्षा का समय बदलने से छात्रों का पेपर छूटा, इन्वाइरनमेंट परीक्षा का समय बदलने से आक्रोश, पक्का तालाब चौराहे से आगरा रोड तक जाम लगाया, पुलिस प्रशासन छात्रों को समझाने बुझाने में लगा।

➡कानपुर- बीए फाइनल ईयर छात्राओं का कॉलेज में हंगामा, सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने किया हंगामा, पर्यावरण के पेपर में अचानक बदलाव का विरोध, बिना छात्राओं को सूचित किए परीक्षा में बदलाव, किदवई नगर के महिला कॉलेज का मामला।

➡बलिया – युवती के दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, युवती के पिता ने दी थी तहरीर, युवती को बुर्का पहनाकर कचहरी लाए थे, युवती को शादी के लिए लाए थे आरोपी, करणी सेना के लोगों ने पकड़ लिया था, युवती को बलिया पुलिस को किया था सुपुर्द, करणी सेना को देख आरोपी हो गए थे फरार, उभांव पुलिस ने बेल्थरा रोड स्टेशन से किया गिरफ्तार।

➡चित्रकूट – मानिकपुर पाठा इलाके में लगातार बारिश, बरदहा नदी उफान पर,घरों से घुसा पानी, अफसर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कर रहे भ्रमण, इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

➡मेरठ – बहन के घर में भाई की हत्या का खुलासा, भांजे ने गोली मारकर मामा की हत्या की थी, मामा पर तंत्र क्रिया करने को लेकर हत्या की, पुलिस ने आरोपी भांजे को किया गिरफ्तार, फलावदा क्षेत्र में 29 जुलाई को हुई थी हत्या।

➡हरदोई- उचवल गांव में दो पक्षों में मारपीट मामला, एक घायल की इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्सा परिजनों ने शव रखकर रोड जाम की, पुलिस ने परिजनों को समझाकर कराया शांत, हरियावां थाने के गांव उचवल का मामला।

➡मेरठ- हिस्ट्रीशीटर मुकीत की गोली मारकर हत्या, सिर में पीछे से गोली मारकर की हुई हत्या, स्टार्ट गाड़ी में पड़ा मिला मुकीत का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानी थाने के सिवाल मार्ग पर मिला शव।

➡बिजनौर- SSO बिजली कर्मचारी की पिटाई का मामला, विद्युत उपकेंद्र में कुछ लोगों ने की थी तोड़फोड़, पुलिस ने 6 पर दर्ज किया मुकदमा, पुलिस ने आरोपियों के घरों में दी दबिश, बिजनौर के बकली विद्युत उपकेंद्र का मामला।

➡कानपुर- शहर के डिग्री कॉलेजों में छात्रों का हंगामा, पर्यावरण पेपर में हुए बदलाव से आक्रोश, विवि और कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही, हजारों छात्राओं का भविष्य लगा दांव पर, DAV में छात्रों ने प्रिंसिपल कार्यालय को घेरा।

➡अमेठी- प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश मसाला वालों ने किया हवन, महामारी से समाज को बचाने के लिए हवन-पूजन, सावन में शिवालय स्थापना को निकाली शिव बारात, शिव बारात में शामिल हुए सैकड़ों लोग, आटा चक्की साधू नगर से निकली शिव बारात।

➡बलिया- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिकअप लूटकांड में वांछित चल रहा था बदमाश, एसटीएफ वाराणसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पिस्टल,4 कारतूस,चोरी की बाइक बरामद, रेवती थाना क्षेत्र के कोलनाला क्रॉसिंग से अरेस्ट।

➡संभल- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों ओर से कई राउंड हुई फायरिंग, एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल, एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल, सदर कोतवाली के चंदौसी बाईपास पर मुठभेड़।

➡संभल- एंबुलेंस कर्मचारी काम पर लौटे, एंबुलेंस की व्यवस्था बहाल हुई, डीएम से वार्ता कर काम पर लौटे, मांगों को लेकर धरना दे रहे थे कर्मी, कलक्ट्रेट के पास चल रहा धरना समाप्त।

➡गोंडा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी, गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव, 4 दिन पहले घर से गायब हुई थी लड़की, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, परसपुर क्षेत्र के लोहांगपुर गांव का मामला।

➡ललितपुर- बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, आरोपियों से 7 चोरी की बाइक बरामद, तमंचा, कारतूस भी बरामद किया गया, 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, सदर कोतवाल पुलिस को मिली सफलता।

➡मिर्जापुर- विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास, गृह मंत्री अमित शाह ने किया भूमि पूजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ, स्वतंत्र देव,अनुप्रिया पटेल भी साथ मौजूद।

➡आगरा- डिलेवरी के नाम पर सीएचसी में अवैध वसूली, दवा के नाम पर अवैध वसूली का होता खेल, 200 से 500 रूपए तक की अवैध वसूली, रुपए न देने पर रेफऱ की धमकी दी जाती, बाह सीएचसी का मामला।
➡चित्रकूट- बरदहा नदी पर बने रपटों का मामला, मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश यादव, नदी के तटीय इलाकों को किया सचेत, आपात स्थिति के हेल्पलाइन नंबर जारी।

➡बरेली- सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आवास में निकला सांप, जनता दरबार के दौरान सांप निकलने से हड़कंप, वन टीम को बुलाकर सांसद ने पकड़वाया सांप, कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर में है सांसद आवास।

➡कन्नौज- NHAI का काम रुकवाने पहुंचे दर्जनों ग्रामीण, प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे NHAI अधिकारी, अंडरपास न मिलने पर ग्रामीणों ने काम रोका, आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत लौटे वापस।

➡संभल- चिकित्सा अधीक्षक पवन कुमार का ऑडियो वायरल, मेडिकल के नाम पर सुविधा शुल्क की कर रहे मांग, डॉ पवन कुमार के ऑडियो से फिर उठे सवाल, स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पर तैनात हैं डॉ.पवन कुमार।
➡शामली- दिल्ली बस स्टैंड के पास महिला से छेड़छाड़, महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड की घटना।

➡बिजनौर- पहाड़ों में बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, दर्जन भर गांवों का शहर से संपर्क टूटा, निर्माणधीन अधूरे पुल से लोगों को परेशानी, नगीना देहात के सुकरो नदी का मामला।

➡बलिया- बस और बाइक की जोरदार टक्कर, युवती की दर्दनाक मौत, कई घायल, घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, रेवती बैरिया मार्ग पर हुआ हादसा।

➡अलीगढ़- नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दोनों पक्ष की महिलाओं समेत 12 घायल, टप्पल थाने के गांव उटवारा की घटना।

Posted in

Leave a comment