newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

EPFO- 6.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। इस बार पीएफ खाते में आएगी मोटी रकम।

नई दिल्ली। 6.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ खाताधारक काफी समय से इस उम्मीद में थे कि जुलाई की अंत में पीएफ (PF) का पैसा खाते (pf account) में ट्रांसफर हो जाएगा, लेकिन 31 जुलाई तक EPFO ने पैसा ट्रांसफर नहीं किया। हालांकि, खबर है कि पीएफ खाताधारकों को PF का पैसा इसी अगस्त महीने में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएफ ब्याज (PF interest rate) को लेकर अहम जानकारी दी है…

EPFO ने क्या कहा?
ट्विटर पर एक खाताधारक ने EPFO को टैग करके सवाल पूछा कि कब ईपीएफओ की ओर से ब्याज का पैसा ट्रांसफर होगा? इस पर ईपीएफओ आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिप्लाई किया है कि जब भी ब्याज खाते में क्रेडिट किया जाएगा, ये एक साथ जमा किया जाएगा और पूरा पैसा दिया जाएगा। किसी का भी ब्याज को लेकर नुकसान नहीं होगा। हालांकि, EPFO ने यह नहीं बताया कि ब्याज का पैसा कब PF खाते में कब ट्रांसफर किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है।

Posted in

Leave a comment