newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दिल्ली: गुब्बारे वाला निकला बड़ा हथियार तस्कर, बैग से बरामद हुए 20 अवैध हथियार

पुलिस गिरफ्त में आरोपी व बरामद हथियार

नई दिल्ली (एजेंसी)। पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां में गुब्बारे बेचने वाले एक 27 वर्षीय युवक को हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके बैग से 20 नई पिटल बरामद हुईं हैं। 

आश्चर्यजनक तरीका- जुर्म करने के लिए अपराधी ऐसे ऐसे तरीके इस्तेमाल करते हैं जिनको सुनकर सहज ही यकीन होना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां में सामने आया है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला मुफीद मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से हथियार ला कर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था। पुलिस को चकमा देने के लिए वह गुब्बारे बेचने वाले के वेश में रहता था। उसके बैग से कुल 20 अत्याधुनिक अवैध पिस्तौल, चार राउंड और गुब्बारे के नौ पैकेट बरामद हुए। 

लग रहा था गुब्बारे वाला- दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक दिल्ली में घुम्मनहेड़ा मोड़ के पास हथियारों की सप्लाई करने आएगा। पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कुछ समय पश्चात एक युवक अपनी पीठ पर बैग लिए और हाथ में कुछ गुब्बारे लिए उस जगह के पास देखा। उसकी वेशभूषा से वह पहली नजर में गुब्बारे बेचने वाला लग रहा था।

पुलिस पर तानी पिस्टल- पुलिस कर्मियों ने जब उसको तलाशी के लिए कहा तो वह भागने लगा और गुब्बारों को छोड़कर बैग से एक पिस्तौल निकालकर पुलिस के सामने लहराने लगा। दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसे किसी तरह काबू में कर दबोच लिया। उसके बैग की जांच करने पर उसमे से 19 नई पिस्तौल बरामद हुई ।

Posted in ,

Leave a comment