newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हिन्दू जागरण मंच नजीबाबाद ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस। अखंड भारत के मानचित्र की पूजा। नवीन दायित्वों की घोषणा। 

नजीबाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। हिन्दू जागरण मंच नजीबाबाद ने गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या  मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर अखंड भारत के मानचित्र की पूजा करने के साथ-साथ लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी। हिन्दू जागरण मंच बिजनौर के जिला महामंत्री गौरव चिकारा ने कहा कि जिस तरह से भारत मां के टुकड़े किए गए, उसे वर्तमान के साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ी को जानना चाहिए। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत का संकल्प भी लिया।

हिन्दू जागरण मंच प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाता है। गौरव चिकारा ने कहा कि अखंड भारत में आज के अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तिब्बत, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका आता है। पिछले 300 वर्षों में आठ बार भारत को खंडित किया गया। उस अवसर पर नजीबाबाद खण्ड संयोजक हिमांशु भारद्वाज ने कहा की आज के दिन भारत को पुनः अखंड बनाने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना चाहिए।

बैठक में हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री गौरव चिकारा ने  नवीन दायित्वों की घोषणा की। सुमित कुमार को न्याय पंचायत संयोजक तिसोतरा, गौरव को न्याय पंचायत सह संयोजक तिसोतरा, शुभम राजपूत को न्याय पंचायत संयोजक पूंडरी खुर्द, तापेंद्र सिंह निवासी नियामतपुर को नजीबाबाद खण्ड महामंत्री बनाया गया। साथ ही अनुराग कौशिक को खण्ड प्रचार प्रमुख नजीबाबाद एवं अमनराज को नगर प्रचार प्रमुख नजीबाबाद का दायित्व सौंपा गया। नांगल थाना संयोजक हिमांशु राजपूत एवम नजीबाबाद खण्ड सह संयोजक दीपक देशवाल उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment