newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

काबुल एयरपोर्ट पर बिगड़े हालात, भगदड़ में 7 अफगान नागरिकों की मौत

काबुल एयरपोर्ट पर बिगड़े हालात, भगदड़ में 7 अफगान नागरिकों की मौत   

काबुल (एजेंसियां): अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एकत्र हुई लोगों की भीड़ में शामिल सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई है। ब्रिटेन की सेना ने यह जानकारी दी। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’ अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए हैं।

भारत पहुंचते ही रो पड़े अफगान सांसद

बोले- 20 साल में जो बनाया सब खत्म हो गया

भारत पहुंचते ही रो पड़े अफगान सांसद, बोले- 20 साल में जो बनाया सब खत्म हो गया; देखें VIDEO

नई दिल्ली (एजेंसी)। काबुल में तालिबान का कब्जा होने के बाद अफगानिस्तान से भारतीयों की वतन वापसी जारी है। रविवार को भारतीय वायुसेना का विमान कुल 168 यात्रियों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा। तालिबान के खौफ से बचकर भारत आए नागरिकों की आंखों में सकून साफ देखा जा सकता है। एक तरफ भारतीयों को जहां अपने वतन वापसी पर खुशी हो रही थी तो दूसरी तरफ कुछ अफगान नागरिक भी थे जिन्हें अपना सब कुछ बर्बाद होते देखकर रोना आ रहा था। अफगान सांसद नरेंदर खालसा तो मीडिया से बात करते हुए रो पड़े। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान में हम पीढ़ियों से रह रहे हैं, लेकिन जो अब देखा वो कभी नहीं देखा। सब कुछ हमारा खत्म हो गया है। 20 साल पहले जो सरकार बनी थी.. अब सबकुछ खत्म हो गया है। 

उन्होंने तालिबान के हालात बयां करते हुए कहा, ‘एयरपोर्ट पर हर गेट पर 5 से 6 हजार लोग खड़े हैं। तालिबान के लोग जब वहां आए तो वो भी नहीं पहचान पाए कि कौन बुरा है और कौन अच्छा।’ हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। यहां पहुंचने वालों में कुछ नवजात भी शामिल हैं। एक अफगान महिला ने हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान में हालात बिगड़ रहे थे, इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोते-पोतियों के साथ यहां आई। हमारे भारतीय भाई-बहन हमारे बचाव में आए। उन्होंने (तालिबान ने) मेरा घर जला दिया। मैं हमारी मदद करने के लिए भारत को धन्यवाद देती हूं।’

गौरतलब है कि तालिबान के पिछले रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत अफगान राजधानी से पहले ही भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिये वहां से निकाल चुका है। सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी। 

Posted in

Leave a comment