newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली। नैरोबी में चल रहे अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (U-20 World Athletics Championships) में भारतीय युवा खिलाड़ी शैली सिंह ने सिल्वर मेडल जीत कर देश को गौरवान्वित किया है। झांसी की 17 वर्षीय युवा एथलीट शैली ने रविवार को लॉन्ग जम्प स्पर्धा में 6.59 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक पर कब्जा लिया। वो गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब थी और महज एक सेमी से इतिहास रचने से चूक गईं। स्वीडन की मौजूदा यूरोपीय जूनियर चैंपियन माजा अस्काग ने 6.60 मीटर जम्प लगाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। 

शैली सिंह का परिचय

बेहद गरीबी से उठकर खेल में आगे बढ़ने वाली झांसी की 17 वर्षीय शैली सिंह को अनुभवी लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज और उनके पति रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज ने ट्रेनिंग दी है। भारतीय एथलेटिक्स में सबसे चमकीले उभरते सितारों में से एक माने जाने वाली शैली ने शुक्रवार को 6.40 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया था। वर्तमान में वो बेंगलुरु में अंजू बॉबी जॉर्ज की अकादमी में प्रशिक्षण लेती है। उन्हें अंजू के पति बॉबी जॉर्ज ने ट्रेनिंग दी है। जून में शैली सिंह ने राष्ट्रीय (सीनियर) अंतर-राज्य चैंपियनशिप में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में 6.48 मीटर के प्रयास से जीत हासिल की थी, जो उनका पिछला व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ था। वह वर्तमान U-18 विश्व नंबर 2 और U-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं।

अनुराग ठाकुर ने दी बधाई 

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एथलीट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। ठाकुर ने अपने ट्वीट में यह भी साझा किया कि झांसी में जन्मी एथलीट बेंगलुरु में अंजू बॉबी जॉर्ज की अकादमी में प्रशिक्षण लेती हैं और अंजू के पति बॉबी जॉर्ज द्वारा प्रशिक्षित हैं।

Posted in ,

Leave a comment