
मेरठ। पुलिस पदक से सम्मानित सदर बाजार इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेड कांस्टेबल मनमोहन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल को 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ एसपी सिटी की टीम ने मंगलवार को दबोच लिया। पूछताछ में इंस्पेक्टर की भूमिका भी सामने आई।
गाजियाबाद के मसूरी निवासी ट्रक चालक अब्दुल सलाम ने 5 फरवरी को मेरठ सदर बाजार थाने में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मुकदमा फर्जी तरह से ट्रक के इंश्योरेंस की रकम लेने को दर्ज कराया था। ट्रक को कहीं और बेच दिया गया था। सदर बाजार पुलिस छानबीन कर रही थी और ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया। खुलासा हुआ ट्रक चोरी नहीं हुआ और फर्जी मुकदमा सदर थाने में लिखवाया गया। बावजूद इसके सदर बाजार पुलिस ने इस मामले में एफआर लगा दी।
ऐसे खुला मामला- सदर पुलिस ने ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया था। ट्रक मालिक ने शुरुआत में बताया कि उसने मुजफ्फरनगर निवासी वसीम को ट्रक देकर कटवा दिया और चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस वसीम को उठा लाई। हालांकि जब ट्रक मालिक और वसीम का आमना-सामना हुआ तो खुलासा हुआ वसीम ने किसी ट्रक का कटान नहीं किया। इसके बावजूद पुलिस वसीम को परेशान कर रही थी और मोटी रकम मांगी जा रही थी। पैसा न देने पर जेल भेजने की दी। वहीं ट्रक मालिक को एक लाख रिश्वत लेकर छोड़ दिया। वसीम की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच एसपी सिटी विनीत भटनागर को दी थी।
हेड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार– एसपी सिटी विनीत भटनागर की टीम ने मंगलवार को सदर बाजार थाने के हेड कांस्टेबल मनमोहन को रंगेहाथ 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गई। ट्रक के मामले में फाइनल रिपोर्ट वर्तमान इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा के कार्यकाल में लगी है और भ्रष्टाचार में इंस्पेक्टर के लिप्त होने की जानकारी भी मिली। एसपी सिटी ने आरोपी हेड कांस्टेबल से पूछताछ की और बयान की रिकॉर्डिंग की।
हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, इंस्पेक्टर फरार- कानूनी राय लेने के बाद सदर बाजार इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेड कांस्टेबल मनमोहन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर सदर बाजार थाने के लॉकअप में रखा गया। मुकदमे की जानकारी लगते ही इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा फरार हो गए। उक्त इंस्पेक्टर मेरठ के कंकरखेड़ा व गंगानगर थाने के प्रभारी रह चुके हैं। वहीं कुख्यात शक्ति नायडू के एनकाउंटर पर उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
सदर बाजार थाने में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुजफ्फरनगर निवासी वसीम को उठाकर प्रताड़ित किया जा रहा था और रिश्वत ली गई। ज्यादा रकम देने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद मामला अधिकारियों तक आया। रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल मनमोहन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बिजेन्द्र राणा और हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन के खिलाफ सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। – विनीत भटनागर, एसपी सिटी, मेरठ
Leave a comment