newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एसपी के आदेशानुसार नहटौर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। चैकिंग अभियान में बिना मास्क घूमने वालों का चालान।

बिजनौर। नहटौर पुलिस ने एसपी के आदेशानुसार नगर में फ्लैग मार्च निकालते हुए चैकिंग अभियान चलाया तथा व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक लव कुमार सिरोही ने वरिष्ठ एसएसआई अनुज तोमर, कस्बा इंचार्ज बब्लू सिंह, राजेन्द्र प्रजापति व भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकालते हुए व्यापारियों से क्राइम को रोकने के लिए अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र को क्राइम फ्री बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए क्षेत्र की जनता को पुलिस का सहयोग करना होगा क्योकि आपके सहयोग के बगैर पुलिस पूरी तरह अपराधों पर अंकुश नहीं लगा सकती।

बिना मास्क घूमने वालों का चालान- फ्लैग मार्च के बाद प्रभारी निरीक्षक ने हल्दौर चौराहा, आक्सफोर्ड तिराहा, चांदपुर चुंगी, बाईपास आदि स्थानों पर सघन चौकिंग अभियान चलाकर दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली तथा बिना मास्क घूमने वालों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला।

Posted in

Leave a comment