newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली। पायनियर के संपादक रहे और पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. चंदन मित्रा का निधन हो गया। यह जानकारी उनके बेटे कुशन मित्रा ने दी। बीजेपी के राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने चंदन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।’ 

विदित हो कि चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे। उन्होंने 2018 में बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया था। चंदन मित्रा ने ’पायनियर’ अखबार के प्रिंटर और पब्लिशर के पद से हाल ही में इस्तीफा दिया था। उनकी जगह नरेंद्र कुमार ने ली थी।

प्रधानमंत्री ने पूर्व सांसद और पत्रकार श्री चन्दन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य और पत्रकार श्री चन्दन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह अपनी बौद्धिकता और कुशाग्रता के लिये सदैव याद किये जायेंगे।

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहाः

“श्री चन्दन मित्रा जी को उनकी बौद्धिकता और कुशाग्रता के लिये हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने मीडिया की दुनिया के अलावा राजनीति में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के लोगों और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति!”

Shri Chandan Mitra Ji will be remembered for his intellect and insights. He distinguished himself in the world of media as well as politics. Anguished by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2021

Posted in

Leave a comment