newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। सिविल लाइंस पंजाबी कालोनी के बाहर पीपल के वृक्ष व भगवान शनि मंदिर की परिक्रमा भी दुश्वार हो गई है। कारण…फोटो में साफ नजर आ रहा है। परिक्रमा करने के मार्ग पर कई बाइक खड़ी हैं और सीढ़ियों के कोने में जेनरेटर।

सिविल लाइंस पंजाबी कालोनी के बाहर मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। सोमवार, मंगलवार और शनिवार के अलावा किसी खास पर्व पर भक्तों की संख्या बढ़ जाती है। हाल ही में संपन्न श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपरांत शनिवार को उनकी छठी के अवसर पर मंदिर में भजन कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरुषों व बच्चों की आवाजाही रही। वहीं मंदिर की सीढ़ियों के सामने पीपल वृक्ष व शनि देव के मंदिर पर दीपक जलाने, सरसों का तेल चढ़ाने वालों की संख्या भी काफी रही। परिक्रमा करने के स्थान पर खड़ी कई मोटरसाइकिलों व टायरों के ढ़ेर के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रही सही कसर शाम करीब सवा सात बजे सीढ़ियों के कोने में रखे जेनरेटर ने पूरी कर दी। दुकानदार ने उसे जैसे ही स्टार्ट कराया, उसके काले धुएँ से अफरातफरी मच गई। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते कई श्रद्धालुओं ने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे, लेकिन बेतहाशा मात्रा में निकले धुएँ से सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी। कई ने बताया कि ऐसा नजारा यहां अक्सर रहता है। यह और कुछ नहीं संस्कारों की कमी है। प्रत्येक व्यक्ति को इतना ध्यान रखना चाहिए कि कम से कम सार्वजनिक स्थल पर उसके कारण लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।

Posted in

Leave a comment