newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोरोना वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं? केंद्र का सभी राज्यों को आदेश, टीका लगाने से पहले करें जांच

As Sputnik V gets nod, how does it compare with Covishield and Covaxin to  fight COVID-19 - A new vaccine for India | The Economic Times

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले यह जांच कर लें कि कहीं वो नकली तो नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में राज्यों को चिट्ठी लिखी है। सचेत करने के पीछे कारण ये है क्योंकि हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में फर्जी कोविशील्ड पाई गई थी। इसके बाद WHO ने नकली वैक्सीन को लेकर अलर्ट किया था।

असली-नकली की पहचान- केंद्र ने राज्यों को एक असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली? इसमें अंतर पहचानने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक-V तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी दी गई है।

Posted in

Leave a comment