
बिजनौर। ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। शिकायत के बावजूद वन विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुर धारा के प्रताप सिंह की पशुशाला में गुलदार ने गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है। वहीं प्रताप सिंह, सुखदेव, बलदेव, निर्मल सिंह, बलवंत सिंह तथा मंजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार को करीब दो महीने से गांव के ईर्दगिर्द लगातार घूमते देखा जा रहा है।
गांव के आसपास गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीण खासे भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग जी गई। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण इस बात को लेकर सशंकित हैं कि कहीं गुलदार इंसानों को नुकसान न पहुंचाने लगे।
Leave a comment