
बिजनौर। आर्य समाज कोतवाली में श्री सत्यकाम जी
के निवास स्थान पर एक यज्ञ का आयोजन किया गया। अध्यक्षता रमेश आर्य सैंद्वार ने की तथा संचालन वैदिक आर्य कन्या गुरुकुल की ब्रह्मचारिणी ने किया।

यज्ञ आर्य कन्या गुरुकुल नवलपुर की ब्रह्मचारिणीयों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुकुल के प्रबंधक सुशील कुमार आर्य ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने पर कल
दिया।


अध्यक्षता कर रहे रमेश आर्य ने एक
जुट होकर आर्य समाज के प्रचार प्रसार में लग जागे पर बल दिया।

यज्ञ कार्यक्रम में अमन सिंह, रमेश आर्य, राजेश कुमार, विक्रमदेव, सोमदत्त शर्मा, ब्रह्मपाल सिंह, श्रीमती अनिता, श्रीमती आशा विश्नोई, श्रीमती अन्नु, श्रीमती गार्गी विश्नोई उपस्थित थे।



Leave a comment