newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की सिटी गार्डन कॉलोनी में देर रात पति पत्नी की घर के अंदर ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान सोते से जागी महिला की 9 साल की बेटी ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की।

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में लिसाड़ी रोड पर सिटी गार्डन डी ब्लॉक में आबाद अपनी पत्नी जावेदा और 4 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। मुर्गे सप्लाई का काम करने वाले आबाद के यहां समीर नाम के एक व्यक्ति का आना जाना था। समीर जावेदा का मुंह बोला भाई बताया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे समीर चाऊमीन और कोल्ड ड्रिंक लेकर इनके घर पर पहुंचा। बच्चों को चाऊमीन खिलाई और खुद भी खाना खाकर वहीं आबाद के साथ सो गया। देर रात करीब ढाई बजे आरोपी समीर ने आबाद की गर्दन काट दी और उसके बाद दूसरे कमरे में पहुंचकर जावेदा की भी गर्दन रेत डाली। उसी समय जागी जावेदा की बड़ी लड़की सानिया ने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। हालांकि सानिया के मुंह पर लात मार कर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस को भी सूचना दी गयी।

वहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी सिटी विनीत भटनागर ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अवैध संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया गया। आबाद व उसके परिवार को जो कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, उसमें नशीला पदार्थ मिला होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की टीम फरार समीर की तलाश में जुट गई हैं।

Posted in ,

Leave a comment