newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। यूपी सरकार ने शनिवार देर शाम 10 आईएएस व 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। साथ ही बाराबंकी और आगरा के एसपी को हटा दिया गया है।

यूपी सरकार ने बरेली में तैनात रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार को अयोध्या का नया डीएम बनाया है। इसी तरह आईएएस सीपी सिंह को बुलंदशहर, विशेष सचिव नियुक्ति रहे संजय कुमार सिंह को फर्रुखाबाद डीएम, मानवेंद्र को बरेली, रविंद्र कुमार को झांसी, हर्षिता माथुर को कासगंज, सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज, मनोज कुमार को महोबा, नेहा प्रकाश को श्रावस्ती और टीके शिबू को सोनभद्र को नया डीएम बनाया है। 

यूपी सरकार ने शनिवार को सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत‌ 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें आगरा, आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, उन्नाव, चंदौली व इटावा जिले के पुलिस कप्तान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एसएसपी आगरा मुनिराज जी को सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में हटाया गया है। एडीजी कार्मिक राजकुमार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी आगरा, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अनुराग आर्य को एसपी आजमगढ़, एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, एसपी/उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, एसपी/एएसपी एटीएस लखनऊ जय प्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा, एसएसपी आगरा मुनिराज जी को एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसएसपी सहारनपुर एस. चेनप्पा को एसपी वीआईपी सुरक्षा लखनऊ, एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, एसपी उन्नाव अविनाश पांडेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली तथा एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद से स्थानान्तरणाधीन डॉ. अखिलेश कुमार निगम को तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह एसपी कोआपरेटिव सेल लखनऊ के पद पर बने रहेंगे।
 

Posted in

Leave a comment