newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विद्युत पोल में करंट आने से आवारा कुत्ते की मौत, हंगामा। कई बार लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद भी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागा विद्युत विभाग।

नूरपुर (बिजनौर)। मोहल्ला शहीदनगर में एक विद्युत खंबे पर दौड रहे करंट की चपेट में आने से आवारा कुत्ते की मौत पर मोहल्ला वासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा किया।
मोहल्ला शहीद नगर में सिराजू किराना स्टोर के सामने खड़े लोहे के विद्युत पोल में महीनों से करंट उतर रहा है। मोहल्ले वासियों ने इसकी कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन विद्युत विभाग के किसी भी कर्मचारी ने सुनी नहीं। मंगलवार को सुबह एक आवारा कुत्ते ने पानी पीने के लिए नाली में मुंह डाला तो विद्युत पोल में दौड रहे करंट से उसकी मौत हो गई। कुत्ते की मौत से मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। मोहल्लावासियों का आरोप है कि कई बार लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागा है। अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान न किया गया तो भविष्य में बडी घटना हो सकती है।

Posted in

Leave a comment