
नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा कमेटी राहूनंगली के तत्वावधान में संगत के सहयोग से सिक्ख पंथ के छठें पातशाही श्री गुरू हरगोविंद सिंह जी का 96वां बंदी छोड़ दिवस श्रद्धा और धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
13 नवंबर की शाम सात बजे से रैन सवाई का आयोजन:
कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बाबू व सेक्रेटरी भाग सिंह भाटिया ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर की शाम सात बजे से दस बजे तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में रैन सवाई का आयोजन होगा। इसमें पंथ के विद्वान रागी प्रचारक गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। 14 नवंबर को दोपहर एक बजे पंज प्यारों की अगुवाई एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पंथ की विभिन्न गुरुओं की झांकी व अखाड़ा दल के साथ अलौकिक नगर कीर्तन निकाला जाएगा। सम्पूर्ण लंगर की सेवा बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवा दल की ओर से होगी।
Leave a comment