newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


नूरपुर (बिजनौर)। घर से नमाज़ पढने के लिए निकले एक वृद्ध का शव नहर पर मिलने से सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीलमपुर निवासी करीब 68 वर्षीय मौहम्मद अकरम गत 13 नवंबर को अपने परिवार के साथ नूरपुर थानार्गत गांव गोहावर अपने साले की शादी मे शामिल होने के लिए आये थे। परिजनों के मुताबिक वे मंगलवार की शाम चार बजे घर से नमाज़ पढने के लिए गये थे। देर रात तक घर न लौटने पर उनकी तलाश की गई। उनका मोबाइल भी रिसीव न होने से परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिजनों ने उनके गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने देर रात बारह बजे उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर गांव से बाहर रामगंगा पोषक नहर के किनारे उन्हें मृत हालत में खोज निकाला। मृतक के पुत्र नाजिम द्वारा घटना के संबंध में कोई कानूनी कार्यवाई न करने की तहरीर मिलने पर पुलिस ने शव का पचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर दिल्ली रवाना हो गये।

Posted in

Leave a comment