धामपुर (बिजनौर)। नगर पालिका के शिवाजी पार्क में खड़े पेड़ों की नीलामी के बाद ठेकेदार पेड़ तो काट कर ले गया। मगर जमीन से ऊंची निकल रही उनकी जड़ें बीच रास्ते में होने के कारण मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। वहीं नवनिर्मित पुस्तकालय के मुख्य द्वार के बाहर भी पेड़ों की दो जड़ें आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि करीब 4 माह पूर्व नगर पालिका द्वारा शिवाजी पार्क में खड़े 50 पेड़ों की नीलामी की गई थी। नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जनपद बिजनौर से सैकड़ों ठेकेदारों ने भाग लेकर बोली लगाई थी। सबसे ज्यादा बोली ठेकेदार खूब सिंह की होने के चलते पेड़ों की नीलामी का ठेका ठेकेदार खूब सिंह के नाम छोड़ दिया गया। नीलामी के दौरान पालिका प्रशासन द्वारा शर्त रखी गई थी कि पेड़ों के काटने के बाद उनकी जड़ें भी ठेकेदार को अपने खर्चे पर निकालनी होगी तथा इस दौरान पेड़ों के गिरने से पार्क को होने वाली नुकसान की भरपाई भी ठेकेदार को स्वयं अपने खर्चे पर करनी थी। आरोप है कि ठेकेदार पेड़ों को काटकर तो अपने साथ ले गया मगर उनकी जमीन से निकल रही जड़े वहीं पर छोड़ गया। 4 माह बाद भी जड़ें ना निकलने से पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन जड़ों के कारण कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। पार्क में जगह-जगह पेड़ों की जड़ें मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की राह में बाधा उत्पन्न कर रही हैं। वहीं परिवहन मंत्री की निधि से 23 लाख रुपए से नवनिर्मित पुस्तकालय के मुख्य द्वार के बाहर भी पेड़ों की दो जोड़े आवागमन में भारी परेशानी उत्पन्न कर रही हैं। नवनिर्मित पुस्तकालय का जल्द ही उद्घाटन भी होने जा रहा है, मगर इसके बावजूद अभी तक पेड़ों की जड़ें निकालने की सुध ठेकेदार द्वारा नहीं ली गई।
ब
जड़े निकालने से पार्क हो जाएगा खराब: ठेकेदार
पेड़ों की नीलामी लेने वाले ठेकेदार खूब सिंह के प्रतिनिधि अमित कुमार का कहना है कि पेड़ों की जड़ें निकालने से शिवाजी पार्क का मैदान खराब हो जाता। इसी कारण जड़े नहीं निकाली गई है।
ठेकेदार को होगा नोटिस जारी ईओ
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार का कहना है कि नीलामी के बाद पेड़ों की कटाई के दौरान जड़े भी निकालने की शर्ते रखी गई थी। ठेकेदार द्वारा अभी तक जड़े नहीं निकाली गई है। इस मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा तथा पुस्तकालय के उद्घाटन से पूर्व पेड़ों कि जड़ें हटवा दी जाएंगी।
Leave a comment