newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सपा नेता व उनके भाइयों ने एक बुजुर्ग इमाम के साथ की बहुत ज्यादा बदतमीजी लात और घूंसों से की पिटाई।


बिजनौर। नजीबाबाद में एक बुजुर्ग पेश इमाम को एक स्थानीय सपा नेता और उनके भाइयों द्वारा सड़क पर गिरा कर लात घूंसों से पीटने की शर्मनाक करतूत सामने आई है।

नजीबाबाद में मस्जिद अंसारीयान मोहल्ला हवेली तला के पेश इमाम व मदरसा इमदादुल उलूम मोहल्ला मुगल शाह नजीबाबाद के उस्ताद जनाब हाफिज मोहम्मद यामीन की नेत्र शक्ति व शरीर कमजोर है। बताया गया है कि इसी मोहल्ले निवासी एक सपा नेता के बच्चे और भतीजे हाफिज साहब को रोजाना छेड़ते हैं। कभी टाइम पूछते हैं, कभी उनका कुर्ता पीछे से पकड़ कर खींचते हैं, तो कभी उन्हें अभद्र भाषा में पुकारते हैं। सोमवार को भी उक्त सपा नेता के बच्चे और भतीजे; हाफिज साहब से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनको परेशान कर रहे थे। हाफिज साहब ने उन बच्चों में से एक को पकड़ लिया और उसकी कमर पर दो-चार हाथ जड़ दिये। अंदर बैठे हुए सपा नेता और उनके भाई कैमरे में यह सब देख रहे थे, तो वह सब अंदर से उठकर बाहर आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने हाफिज साहब को थप्पड़ मारने के साथ ही धक्का देकर गिराया और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने आकर छुड़ाने की कोशिश की, फिर भी पीछे से कुछ लोग हाफिज साहब को मारते ही रहे। किसी प्रकार उन्हें बचा कर चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया गया।
इस घटना को लेकर लोग बेशर्मी और बैगैरती की इंतिहा बताते हुए कह रहे हैं कि सपा नेता और उनके भाई पैसे और सियासत के घमंड में शायद अंधे हो गए हैं। उनको यह नहीं पता कि खुदा की लाठी में आवाज नहीं होती! वहीं मामले को पुलिस में जाने से रोकने के प्रयास में कई लोग जुटे हुए हैं। वहीं बताया गया है कि आरोपी पक्ष ने बुजुर्ग को न पहचानने की बात कही। दोनों पक्षों के मुअज्जिज लोगों ने मामले का पटाक्षेप करा दिया है।

Posted in ,

Leave a comment