
नहटौर/बिजनौर। एक किराना व्यापारी ने बैंक कैशियर द्वारा धोखे से दिये गए एक लाख अस्सी हजार रुपए वापस कर ईमानदारी का परिचय दिया। इस पर बैंक कर्मी व तथा स्थानीय लोग व्यापारी की ईमानदारी प्रशंसा कर रहे हैं।
ग्राम कमालपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र हरपाल सिंह की किराना की दुकान पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बराबर में ही है। व्यस्तता के कारण धर्मेंद्र सिंह ने अपने एक परिचित व्यक्ति को 20 हजार रुपए का चैक भरकर शाखा से रकम निकालने के लिए दिया। बैंक के कैशियर ने भूलवश 20 हजार के स्थान पर दो लाख की रकम उस व्यक्ति को दे दी। उक्त रकम को लेकर वह व्यक्ति व्यापारी धर्मेंद्र सिंह के पास पहुंचा तो व्यापारी ने ऑनलाइन अपने खाते का बैलेंस चेक किया, जिसमें मात्र बीस हजार रुपए ही निकले हुए दिखाये गये। धर्मेन्द्र को यह समझने में देर नहीं लगी कि कैशियर ने गलती से अधिक रकम दे दी है। व्यापारी ने कैशियर के पास पहुंचकर एक लाख अस्सी हजार की रकम वापस कर दी। इस पर शाखा के सभी कर्मचारियों ने व्यापारी धर्मेंद्र का आभार जताया। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह ईश्वरवादी व्यक्ति है। धोखा किसी को भी लग सकता है। भूल में कैशियर द्वारा 20 हजार के स्थान पर दो लाख की रकम दे दी थी, जिसे वापस कर दिया है। व्यापारी की ईमानदारी की हर जगह प्रशंसा हो रही है।
Leave a comment