newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शाहजहांपुर में गिरा रामगंगा नदी का पल। 11 करोड़ रुपए में बना 2 किलोमीटर लंबा पुल। आवागमन पूरी तरह से बंद।

शाहजहांपुर में अचानक गिरा 11 करोड़ रुपए में बना 2 किलोमीटर लंबा पुल, आवागमन पूरी तरह से बंद; देखें तस्वीरें

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में 2 किलोमीटर लंबा कोलाघाट पुल सोमवार तड़के अचानक गिर गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि वहां वाहनों या लोगों की आवाजाही नहीं थी। इस पुल का निर्माण 11 साल पहले जलालाबाद थाने के कोला इलाके में रामगंगा नदी पर किया गया था। इसे लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से वर्ष 2002 में बनाया गया था, जो जलालाबाद को मिजार्पुर से जोड़ता है। पुल गिरने के बाद आल्हागंज के रास्ते यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।

यूपी : शाहजहांपुर में गिरा पुल, कोई हताहत नहीं - News Nation

पुल के गिरने से शाहजहांपुर से कलान तहसील से मुख्यालय का सीधा संपर्क कट गया है। यह दो किमी लंबा पुल शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर बना हुआ था। दुर्घटना के बाद से अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह पुल रामगंगा और बहगुल नदी पर बना हुआ है। 

Posted in

Leave a comment