शाहजहांपुर में गिरा रामगंगा नदी का पल। 11 करोड़ रुपए में बना 2 किलोमीटर लंबा पुल। आवागमन पूरी तरह से बंद।

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में 2 किलोमीटर लंबा कोलाघाट पुल सोमवार तड़के अचानक गिर गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि वहां वाहनों या लोगों की आवाजाही नहीं थी। इस पुल का निर्माण 11 साल पहले जलालाबाद थाने के कोला इलाके में रामगंगा नदी पर किया गया था। इसे लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से वर्ष 2002 में बनाया गया था, जो जलालाबाद को मिजार्पुर से जोड़ता है। पुल गिरने के बाद आल्हागंज के रास्ते यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।

पुल के गिरने से शाहजहांपुर से कलान तहसील से मुख्यालय का सीधा संपर्क कट गया है। यह दो किमी लंबा पुल शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर बना हुआ था। दुर्घटना के बाद से अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह पुल रामगंगा और बहगुल नदी पर बना हुआ है।
Leave a comment