newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। सर्दी के मौसम में गुरुवार को हुई बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड बढ़ी तो लोग घरों से गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकले। बाजार में ग्राहकों की संख्या भी घट गई। दोपहर बाद बादलों के कारण अंधेरा सा छाने से वाहनों की लाइट जलाकर लोगों को सफर करना पड़ा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले दो दिन तक बारिश के साथ ही ठंड बढ़ सकती है। बादलों के कारण पूरा दिन धूप छांव होती रही।

मौसम विज्ञानियों ने बारिश होने का अनुमान जताया था, लेकिन नहीं हुई। गुरुवार को भी सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू होते ही अंधेरा छा गया और वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। इस कारण तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। वहीं मौसम विज्ञानियों ने हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान में परिवर्तन और सर्दी बढने का अनुमान जताया है। चार और पांच दिसंबर तक ठंड और अधिक बढ़ने के साथ ही न्यूनतम तापमान और नीचे गिर सकता है।

Posted in

Leave a comment