newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दुआ का अपराह्न करीब साढ़े चार बजे देहावसान हुआ। उनको लीवर में संक्रमण के कारण कुछ दिन पहले परमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पिछले पांच दिन से उनका अपोलो अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में उपचार चल रहा था।

Vinod Dua remains 'extremely critical and fragile', says daughter Mallika |  Cities News,The Indian Express



वह 67 वर्ष के थे, उनके परिवार में दो पुत्री हैं। दुआ की पत्नी का इसी वर्ष जून कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था। दुआ का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे लोधी श्मशान गृह में किया जायेगा।

Let Him Have His Dignity': Mallika Dua Slams Rumours of Vinod Dua's Demise

विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पिता के निधन की पुष्टि की। मल्लिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे पिता विनोद दुआ का निधन हो गया है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मल्लिका ने बताया कि विनोद दुआ का अंतिम संस्कार लोधी श्मशान घाट में कराया जाएगा। 

Posted in

Leave a comment