newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। यूपी लैब टेक्नीशियन एसोशिएशन की एक अति महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सुरेश कुमार रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आंदोलन कार्यक्रम पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में संघ की विभिन्न मांगों; वेतन विसंगति, पद नाम परिवर्तन, कैडर रिव्यू, पुरानी पेंशन बहाली आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में सम्यक रुप से निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार कर्मचारी हित में उनकी जायज मांगों पर पूर्व में मुख्य सचिव से वार्ता के दौरान बनी सहमति पर निर्णय नहीं कर रही है। इस कारण कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उप्र के आंदोलन/कार्य बहिष्कार में एसोशिएशन से पूर्ण रूप से प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश के सदस्यों का आह्वान किया गया।
बैठक में महेश प्रसाद, संतोष जौहरी, कमल श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, वंश राज, प्रदीप कुमार, शिव सरन, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश, विजय प्रकाश, बीएल गुप्ता, सुनील कुमार, राकेश विमल, विजय गुप्ता, अनीता सिंह, कमलेश गौतम आदि उपस्थित रहे ।

Posted in

Leave a comment