
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के फार्मासिस्टों ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अपनी 20 सूत्रीय मांगों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के अडिय़ल रवैया के विरोध में 2 घंटे का बहिष्कार व जोरदार प्रदर्शन जारी रखा। वहीं जनपद लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा लखनऊ के पदाधिकारियों व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों के नेतृत्व में 2 घंटे कार्यबहिष्कार सहित जोरदार प्रदर्शन किया गया। बलरामपुर अस्पताल में प्रदेश संरक्षक केके सचान व प्रदेश महामंत्री उमेश मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व महामंत्री श्रवण सचान,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय पाण्डे,पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव,सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया, संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव, संप्रेक्षक जितेंद्र कुमार, पंकज रस्तोगी, निशा तिवारी, मंजुलता,सुनीता सचान, संगीता वर्मा, सुनीता यादव, महेंद्र यादव, अब्दुल रहमान, निशा तिवारी, आरपी सिंह, दयाशंकर त्यागी, डीके श्रीवास्तव व अन्य सभी साथियों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे के कार्यबहिष्कार की कमान संभाली।
डीपीए जनपद लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा व संगठन मंत्री अविनाश सिंह के नेतृत्व में सीएचसी गोसाईं गंज में हनुमान प्रसाद वर्मा, अकील अंसारी, आरबी मौर्या, राम सुमित्र पटेल, अखिलेश ओझा, अतुल श्रीवास्तव, कन्हैयालाल व जनपद लखनऊ कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने 2 घण्टे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।
सिविल अस्पताल में डीपीए जनपद लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में डीपीए उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील यादव,रजनीश पांडेय,जी सी दुबे,ओ पी पटेल,श्रवण चौधरी, सलिल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,सुधाकर शर्मा,रंजीत गुप्ता आदि साथियों ने कमान संभाली।
लोकबंधु अस्पताल में सीएल शांति के नेतृत्व में मोहम्मद अजमल, सरोज सिंह, संजुलता श्रीवास्तव, गिरिजेश यादव, प्रतिभा पटेल, मालिहाबाद सीएचसी से राजेश वरुण के नेतृत्व में नीलम वर्मा, सीएचसी सरोजनी नगर में जनपद लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरबी मौर्या के नेतृत्व में राजेश गौतम, सुनील मिश्रा, कमलकांत वर्मा, अनिल त्रिपाठी, सीएचसी मोहनलालगंज से अनिल सचान के नेतृत्व में अरविंद वर्मा, अनीता अवस्थी, विकाश शर्मा, रविन्द्र परिहार, आनंद कुशवाहा, सीएचसी गुडंबा से डीपीए लखनऊ मंत्री अखिल सिंह के नेतृत्व में सभी फार्मासिस्टों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
वहीं डफरिन से जसवंत सिंह के नेतृत्व में अरविंद तिवारी, पवन शर्मा, टीबी अस्पताल से रामेंद्र सिंह, राजेश कोहली, कल्पना सचान, जितेंद्र कुमार पटेल सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने कमान संभाली। साथ ही जनपद लखनऊ के सभी सामु0स्वा0केंद्र व प्रा0स्वा0केंद्रों पर तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। डीपीए जनपद शाखा लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा आंदोलन के आठवें दिन भी भारी संख्या में अपने अपने कार्यस्थल पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
Leave a comment