newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शख्स ने तंबाकू नहीं देने के कारण रसोई घर के चूल्हे में जल रही लकड़ी निकाल कर पत्नी की आंख में घुसा दी। उसकी मौत हो गई। मैनपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि आदिवासी ब्लॉक मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट गांव से सूचना मिली थी कि एक महिला का शव नाली में पड़ा है। जांच में पता चला मृतका का नाम रमुला बाई (52) है और उसके पति फूलसिंह नेताम (57 वर्ष) ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी से खाने के लिए तंबाकू मांगा था। नहीं देने पर आक्रोशित होकर रसोई के चूल्हे में जल रही लकड़ी को निकालकर हमला कर दिया। उसका का सिर फट गया। गुस्से में जलती लकड़ी को पत्नी के दाहिने आंख में घुसा दिया। रमुला बाई जान बचाने बाहर भागी और गड्ढे में जा गिरी। सिर व आंख में गंभीर चोट की वजह से महिला की मौत हो गई। 

पुलिस का कहना है कि कि आरोपी ने पहले तो महिला के सिर पर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने चूल्हे से लकड़ी निकालकर पत्नी की आंख में घुसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Posted in ,

Leave a comment